छात्राओं को प्राकृतिक औषधीय पौधों के बारे में जागरूक करने और उनकी महत्ता को समझाने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय ने एक खास पहल की है। इंदौर के केशर पर्वत क्षेत्र में औषधीय पौधों की विविधता को देखने और जानने के लिए छात्राओं को वहां भ्रमण पर ले जाया जाएगा।
ज्ञात हो कि, श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा उक्त भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। भ्रमण दिनांक 23 नवंबर 2024 को होना प्रस्तावित है। महाविद्यालय की बस से छात्राओं को ले जाया जाएगा।
यह आयोजन छात्राओं को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों और औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। केशर पर्वत क्षेत्र में औषधीय पौधों की कई किस्में पाई जाती हैं, जो आयुर्वेदिक उपचार और प्राकृतिक चिकित्सा के लिए इस्तेमाल होती हैं। इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को इन पौधों की पहचान, उनके गुण और उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।
महाविद्यालय की यह पहल छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें प्राकृतिक संसाधनों की महत्वता समझाने के उद्देश्य से की गई है। उम्मीद है कि इस भ्रमण से छात्राओं को औषधीय पौधों के महत्व और उनके संरक्षण के बारे में गहरी समझ मिलेगी।
उक्त भ्रमण में महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर Medicinal Plants (औषधीय पौधे) वोकैशनल विषय के रूप में अध्ययन करने वाली छात्राएं भाग लेंगी। भ्रमण की अधिक जानकारी हेतु छात्राएं डॉ. सोनाली शर्मा से संपर्क कर सकती है।