भारत, एक प्राचीन और विविधताओं से भरा देश, अपनी संस्कृति, शिक्षा और परंपराओं के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। भारतीय शिक्षा प्रणाली का इतिहास हजारों साल पुराना है, और यह समय के साथ लगातार विकसित होती रही है। भारतीय शिक्षा का मूल उद्देश्य न केवल ज्ञान देना है, बल्कि समाज में एक अच्छे, नैतिक और समृद्ध व्यक्तित्व का निर्माण करना भी है।
इसी उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 12 नवंबर 2024 को भारतीय शिक्षा विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद सदस्य उपस्थित रहेंगी।
12 नवंबर को प्रातः 10 बजे महाविद्यालय के सेमीनार हाल में आयोजित उक्त सेमीनार में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते है।