राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस पर महिला गृह उद्योग की संचालिका का व्याख्यान सम्पन्न

0

आज के इस युग में, जब दुनिया भर में बदलाव की रफ्तार तेज़ हो चुकी है, तब हमारे लिए उद्यमिता को अपनाना और उसे बढ़ावा देना बेहद आवश्यक हो गया है। यह न केवल रोजगार सृजन में मदद करता है, बल्कि समाज के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उक्त विचार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस के अवसर पर आयोजित सेमीनार में पुष्प दीप महिला गृह उद्योग की संचालिका श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने व्यक्त किए। सेमीनार का आयोजन महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। 

श्रीमती गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी कारोबार को शुरू करने के लिए मेहनत, संघर्ष और दृढ़ इच्छा होना जरूरी है तभी आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। कैसे एक व्यापार को शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन, बैंक से लोन, सरकारी सहायता किस तरह से प्राप्त होगी। आप स्टेप बाय स्टेप काम करेंगे तो ही आप एक सफल उद्यमी बन सकते हैं। किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए प्रोडक्ट की क्वांटिटी पर ध्यान देना जरूरी है । किसी भी प्रोडक्ट को सफल होने में उसकी गुणवत्ता एवं स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है चाहे आपकी पैकिंग छोटी है और गुणवत्ता अच्छी है तो भी आपका प्रोडक्ट निश्चित रूप से लोगों को पसंद आएगा। धीरे-धीरे आप किसी भी व्यापार को बढ़ा सकते हैं लेकिन शुरुआत में तो आपको संघर्ष करना ही होगा। यदि इरादे बुलंद होंगे तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी। 

सेमीनार का संचालन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अस्मिता जैन ने किया। आभार महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.  अनुपमा छाजेड़ ने माना। सेमीनार में महाविद्यालय के सभी संकायों की छात्राओं ने भाग लिया। 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top