महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। एक ओर महाविद्यालय की टीम कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए पूरजोर प्रयास कर रही है तो वहीं छात्राएं भी अपने कौशल अनुरूप गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्सुक है।
गतिविधियों की नियम पुस्तिका जारी
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव SPECTRUM 2025 के अंतर्गत दिनांक 8 से 13 फरवरी तक विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाना है, जिसमें मेहंदी, राँगोली, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, माँड़ना, दीया डेकोरेशन, माइम, डांस, गायन, फायरलेस कुकिंग जैसी अनेकों गतिविधियां सम्मिलित है। प्रत्येक गतिविधि के अपने नियम है और इन नियमों के आधार पर ही विजेता घोषित किए जाएंगे। इस हेतु महाविद्यालय द्वारा नियम पुस्तिका जारी की गई है।
अब तक 108 छात्राओं ने कराएं रजिस्ट्रेशन, आप भी कराएं
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत दिनांक 8 से 13 फरवरी तक विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। गतिविधियों में भाग लेने हेतु अब तक 100 से अधिक छात्राओं ने रेजिस्ट्रैशन करवा लिया है। वार्षिकोत्सव का उद्देश्य छात्राओं को मस्ती, आनंद और मनोरंजन का माहौल प्रदान करना है और जब तक गतिविधियों में शत-प्रतिशत छात्राओं की भागीदारी नहीं होगी, तब तक इस उत्सव का रंग फीका सा लगेगा।
महाविद्यालय द्वारा प्रतिभासम्मत गतिविधियों का समावेश वार्षिकोत्सव के अंतर्गत किया गया है ताकि छात्राएं अपनी प्रतिभा और कौशल के अनुरूप हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। जिन छात्राओं ने अब तक भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए है, उन्हे तुरंत रेजिस्ट्रैशन करना चाहिए क्योंकि 5 फरवरी को रेजिस्ट्रैशन की लिंक बंद हो जाएगी।