छात्राओं की प्रतिभा को पायदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव SPECTRUM 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्राओं के मनोरंजन के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। गत दिनों महाविद्यालय द्वारा समस्त प्रतियोगिताओं के लिए नियम पुस्तिका जारी की गई थी।
8 फरवरी को वार्षिकोत्सव के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसके नियम एवं थीम इस प्रकार है:
- यह एकल प्रतियोगिता है।
- पेंटिंग थीम: Culture Heritage, Folk art motifs, Cultural celebration
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्राओं को ही ए5 अथवा ए4 साईज की पेंटिंग शीट प्रतियोगिता दिनांक से दो दिन पूर्व महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी। अन्य शीट की पेंटिंग स्वीकार्य नहीं होगी।
- वाॅटर कलर / एक्रेलिक कलर / पोस्टर कलर, इत्यादि कलर का चयन प्रतियोगी स्वयं के विवेक एवं इच्छानुसार कर सकते है।
- पेंटिंग घर से बनाकर लाना है तथा प्रतियोगिता दिवस पर कक्ष क्रमांक जी-12 में जमा करना होगी।
- पेंटिंग पर अपना नाम व कक्षा लिखना आवश्यक है।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन की आज (5 फरवरी) अंतिम तिथि है। आज रात 12 बजे रजिस्ट्रेशन की लिंक स्वतः ही बंद हो जाएगी। केवल पंजीकृत छात्राएं ही प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगी। यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो आज ही नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करावे।