छात्राओं के उत्साह एवं मनोरंजन के लिए प्रतिवर्ष श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव "SPECTRUM 2025" का आयोजन किया जा रहा है। वार्षिकोत्सव के अंतर्गत दिनांक 8 से 13 फरवरी तक विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई है, वहीं 14 फरवरी को समापन अवसर पर वृहद आयोजन की तैयारी है।
महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति प्रमुख सहा.प्रा. जया चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि 8 फरवरी से प्रारंभ होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए आज (5 फरवरी) रात 12 बजे तक रजिस्ट्रैशन जारी है। रात्रि 12 बजे रजिस्ट्रेशन की लिंक स्वतः ही बंद हो जाएगी।