द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरना प्रारंभ; 15 मार्च अंतिम तिथि

0

 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा गत दिनों B.A., B.Com., B.Sc., BBA व BCA द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी अधिसूचना जारी की गई थी। परंतु तकनीकी कारणों से परीक्षा फॉर्म भरना प्रारंभ नहीं हो पाए थे। 

अभी पिछले दो दिनों से परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो गए है। अब छात्राएं Accounts और Academics का No Dues प्राप्त कर अपना परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करवा सकती है। 

परीक्षा फॉर्म के लिए लगने वाले डॉक्युमेंट्स 

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने हेतु छात्राओं को अपने शैक्षणिक विभाग से No Dues करवाना होगा। साथ ही अकाउंट्स विभाग से भी No Dues प्राप्त करना होगा। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए No Dues स्लिप के साथ प्रथम वर्ष परीक्षा की अंकसूची की फोटोकॉपी लानी होगी। 

प्रथम वर्ष की अंकसूची डाउनलोड करने के लिए http://web205.66.13.new.ocpwebserver.com/result/UGrslt इस लिंक पर क्लिक करे। 

ABC ID या APAAR ID जरूरी

परीक्षा फॉर्म भरने हेतु छात्राओं को Academic Bank of Credit (ABC) आईडी या APAAR आईडी नंबर No Dues स्लिप पर लिखना आवश्यक है। छात्राओं ने प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान यह आईडी  जनरेट की थी। अब छात्राएं अपने मोबाइल पर DIGILOCKER एप डाउनलोड कर ISSUED DOCUMENTS सेक्शन से यह आईडी रीट्रीव (पुनः प्राप्त) कर सकते है। 

परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी अधिसूचना 

महाविद्यालय द्वारा पूर्व में भी द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी अधिसूचना की खबर प्रकाशित की गई थी। विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत अधिसूचना को इस लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है। https://news.sukm.in/2025/02/second-year-exam-form-15-march-last.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top