देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने मार्च-अप्रेल में आयोजित BBA तृतीय वर्ष परीक्षा का परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की 48 छात्राएं सम्मिलित हुई थी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय का रिजल्ट 100 फीसद रहा।
8 को DISTINCTION
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के BBA तृतीय वर्ष के परिणाम में 8 छात्राओं को DISTINCTION प्राप्त हुई है। वही 44 छात्राएं प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुई है। शेष 4 छात्राओं का परिणाम ने द्वितीय श्रेणी का रहा।
प्राचार्या ने दी बधाई
परिणाम जारी होने पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने कहा कि प्रबंध की सभी छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! आप सभी ने अपनी मेहनत, समर्पण और अनुशासन से यह उपलब्धि प्राप्त की है, जिस पर पूरे महाविद्यालय परिवार को गर्व है। यह सफलता न केवल आपके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि आपके माता-पिता, शिक्षकों और महाविद्यालय परिवार के सहयोग का भी प्रतिफल है। मैं आशा करती हूँ कि आप इसी प्रकार आगे भी मेहनत करती रहेंगी और जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी।
Result देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
BBA तृतीय वर्ष का Result देखने हेतु http://web205.66.13.new.ocpwebserver.com/result/UGrslt पर क्लिक कर अपना नामांकन क्रमांक दर्ज करे।