Result: B.Com. तृतीय वर्ष का परिणाम घोषित; 100 फीसद रहा महाविद्यालय का रिजल्ट

0

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा मार्च-अप्रेल में आयोजित B.Com. तृतीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। ज्ञात हो कि उक्त परीक्षा में श्री उमिया कन्या महाविद्यालय से 108 छात्राएं सम्मिलित हुई थी। जारी परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय का रिजल्ट 100 फीसद रहा। 

104 छात्राओं को प्रथम श्रेणी और 17 छात्राओं को Distinction

तृतीय वर्ष परीक्षा में छात्रा पायल पवन पटेल 9.20 AGPA तथा खुशी राकेश पांचाल 9.00 AGPA अर्जित कर महाविद्यालय स्तर पर B.Com. तृतीय वर्ष में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। 

महाविद्यालय की शिक्षण पध्दति के साक्षी है उत्कृष्ट परिणाम - प्राचार्या 

परीक्षा परिणामों की घोषणा के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने छात्राओं, अभिभावकों तथा समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि, हमारे विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी जिस प्रकार से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह हमारे महाविद्यालय की समर्पित शिक्षण पद्धति, अनुशासित वातावरण एवं छात्र-केंद्रित प्रयासों का प्रमाण है।

हमारे परिणाम, सफलता के प्रमाण

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय संचालन समिति ने छात्राओं को सुभकामनाएं देते हुए कहा कि, महाविद्यालय का सदैव यह प्रयास रहा है कि हम छात्राओं को केवल परीक्षा के लिए नहीं, बल्कि जीवन के लिए तैयार करें। यह परिणाम न केवल छात्राओं की मेहनत, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का भी प्रतिफल है। महाविद्यालय आगे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। 

Result देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

B.Com. तृतीय वर्ष का Result देखने हेतु http://web205.66.13.new.ocpwebserver.com/result/UGrslt पर क्लिक कर अपना नामांकन क्रमांक दर्ज करे। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम, एक नजर में... 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top