इकाई योजना और नई शिक्षा नीति पर विशेष मार्गदर्शन: श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की कार्यशाला का चौथा दिन

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय, शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला (25 से 30 अगस्त 2025) का चौथा दिन (29 अगस्त) शिक्षण की इकाई योजना और नई शिक्षा नीति पर केंद्रित रहा।

इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ वक्ता डॉ. अर्चना कुमारी का स्वागत सहायक प्राध्यापक रश्मि गौतम द्वारा किया गया। 

अपने व्याख्यान में डॉ. कुमारी ने इकाई, इकाई योजना और शिक्षण इकाई की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी की सीखने की क्षमता अलग होती है, इसलिए शिक्षक को विषय की संरचना और पद्धति का चयन उसी अनुसार करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि शिक्षण का लक्ष्य तभी प्राप्त किया जा सकता है जब छात्रों में निरंतर अभिप्रेरणा (Motivation) जागृत की जाए।

उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि नई शिक्षा नीति (NEP) को ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति कहा जाता है और यह शिक्षा को अधिक व्यावहारिक, कौशल-आधारित और विद्यार्थी-केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सत्र के अंत में उन्होंने छात्राओं को इकाई योजना का प्रारूप प्रदान किया और इसके आधार पर व्यावहारिक गतिविधि भी करवाई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपा रानी वत्स ने किया। धन्यवाद स्वरूप विषय विशेषज्ञ को स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. ज्योति गंगराडे और सहायक प्राध्यापक उषा सरोज द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के सभी शिक्षकगण एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Photo Glimpses





#ShriUmiyaMahavidyalaya #EducationWorkshop #BEd #TeacherTraining #IndoreEducation #TeachingSkills #UnitPlan #Shikshan #NEP2020 #NewEducationPolicy #CollegeWorkshop #StudentTeachers #Pedagogy #LessonPlan #AcademicEvent #EducationInnovation #IndoreCollege #ShikshanVibhag

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top