श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला का समापन: ऑडियो-विज़ुअल एड्स, फ्लिन प्रभाव और मूल्यांकन पर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन 30 अगस्त 2025 को हुआ। अंतिम दिवस पर शिक्षा जगत के विशेषज्ञों ने शिक्षण विधियों और मूल्यांकन के विभिन्न आयामों पर गहन विचार साझा किए।

मुख्य वक्ता डॉ. जसमित कौर का स्वागत सहायक प्राध्यापक उषा सरोज ने किया। साथ ही डॉ. दीपमाला सोनी का स्वागत डॉ. सुनीता गीते ने किया।

डॉ. कौर ने अपने व्याख्यान में "Audio Visual Aids in Teaching" विषय पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि आधुनिक शिक्षण में तकनीकी साधनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने 1932 से 20वीं सदी तक आईक्यू स्कोर में हुई वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक दशक में तीन से पाँच अंकों का अंतर देखा गया है। इसे फ्लिन प्रभाव (Flynn Effect) कहा जाता है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी (Gen-Z) ने अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में औसतन दो आईक्यू अंक अधिक प्राप्त किए हैं।

डॉ. सोनी ने “मूल्यांकन (Evaluation) के महत्व” पर चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि एक अध्यापक को मूल्यांकन करते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य Tripolar Process को ध्यान में रखकर शिक्षण करना है।

बी.एड. की छात्रा नेहा पवार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अपने अनुभव साझा किए और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

समापन अवसर पर शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. ज्योति गंगराडे और कार्यशाला संचालक डॉ. रूचि सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए। मंच संचालन डॉ. दीपा रानी वत्स द्वारा किया गया।
अंतिम दिवस पर विभाग के सभी शिक्षकगण और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Photo Glimpses




Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya Indore, श्री उमिया कन्या महाविद्यालय रंगवासा राऊ, B.Ed Workshop Indore 2025, Teaching Audio Visual Aids, फ्लिन प्रभाव (Flynn Effect), IQ Score Growth, Gen Z IQ Research, Evaluation in Teaching, Tripolar Process in Education, Teacher Training Workshop Indore, College Education Event Indore, Student Teachers Workshop 2025

#ShriUmiyaMahavidyalaya #EducationWorkshop #BEd #TeacherTraining #IndoreEducation #AudioVisualAids #FlynnEffect #IQScore #Evaluation #TripolarProcess #NewEducationPolicy #StudentTeachers #CollegeWorkshop #AcademicEvent

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top