उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए मेजर व माइनर विषय के साथ ही ब्रांच और कोर्स परिवर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में यह प्रक्रिया 9 सितंबर से प्रारंभ होने जा रही है। छात्राएँ अपने विभाग के HOD अथवा कक्षाध्यापक से विषय/ब्रांच/कोर्स परिवर्तन हेतु निर्धारित फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं।
साथ ही जिन छात्राओं ने पूर्व में विषय परिवर्तन की प्रक्रिया कर ली थी, उन्हें भी यह प्रक्रिया फिर से करनी है। अतएव समस्त छात्राएं अपने विभाग से फॉर्म प्राप्त कर कार्यालय में जमा करावें।
-
#ShriUmiyaKanyaMahavidyalaya #HigherEducationMP #CourseChange #MajorMinorSubjects #BranchChange #CollegeNews #StudentUpdate