राष्ट्रीय एकता दिवस पर NSS इकाई द्वारा शपथ कार्यक्रम आयोजित — सरदार पटेल के आदर्शों से मिली एकता की प्रेरणा

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह दिवस भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता शपथ (Unity Pledge) के साथ हुई, जिसमें सभी स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। शपथ के पश्चात छात्राओं को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित एक लघु जीवनी फिल्म (Biography) दिखाई गई, जिससे उन्हें उनके देशप्रेम, दृढ़ संकल्प और एकता के संदेश से प्रेरणा मिली।

इस अवसर पर NSS अधिकारी और शिक्षकों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि “एकता ही राष्ट्र की शक्ति है”। उन्होंने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।


🔍 Search Keywords:

National Unity Day 2025, NSS Event Indore, Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Ek Bharat Shreshtha Bharat, College NSS Activities, National Pledge Program, Unity Day Celebration, NSS Indore College, Patel Jayanti News


🔖 Hashtags:

#NationalUnityDay #NSS #SardarPatelJayanti #EkBharatShreshthaBharat #UmiyaMahavidyalaya #CollegeNews #YouthForUnity #IndiaTogether #Patriotism #NationBuilding

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top