NCC कैडेट्स के लिए नया निर्देश — अब महाविद्यालय में बिना वर्दी क्लास में प्रवेश नहीं

0

 महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की कक्षाओं को अनुशासित एवं उद्देश्यपूर्ण बनाने हेतु नया निर्देश जारी किया गया है।

नवीन निर्देश के अनुसार — किसी भी कैडेट को NCC वर्दी पहने बिना कक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वर्दी केवल परिधान नहीं, बल्कि अनुशासन, जिम्मेदारी और देशभक्ति का प्रतीक है। NCC प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, समयपालन, एकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। इसलिए यह आवश्यक है कि कैडेट वर्दी पहनकर ही कक्षा में उपस्थित हों, ताकि वे NCC की भावना और मर्यादा को पूर्ण रूप से आत्मसात कर सकें।

यदि किसी कैडेट को किसी कारणवश वर्दी धारण करने में असमर्थता हो, तो उसके अभिभावक द्वारा विभाग को पूर्व सूचना देने पर ही उसे कक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। 

यह निर्णय महाविद्यालय की उस नीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव के प्रति प्रतिबद्धता को सर्वोपरि माना गया है।

🔍 Search Keywords:

NCC Uniform Rules 2025, College NCC Notice, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Discipline in NCC, NCC Class Guidelines, NCC Indore News, National Cadet Corps Update, Uniform Regulation Notice, NCC Student Rules, College Discipline Circular


🔖 Hashtags:

#NCC #Discipline #NCCUniform #CollegeNotice #StudentGuidelines #NationalCadetCorps #UmiyaMahavidyalaya #Patriotism #NCCTraining #CollegeDiscipline

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top