राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर शिक्षा संकाय द्वारा शिक्षा के मूल्यों पर सारगर्भित आयोजन

0

 श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिनका उद्देश्य शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना था।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने वक्तव्यों और काव्य पाठ के माध्यम से शिक्षा के महत्त्व, आत्मविकास, समान अवसरों और राष्ट्र निर्माण पर अपने विचार प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किए।

  • बी.एड. प्रथम वर्ष से अनुष्का कोरिया एवं पूनम वारिया ने विचारोत्तेजक वक्तव्य प्रस्तुत किए।

  • बी.एड. तृतीय वर्ष से निकीता कुदेश ने प्रेरणादायक कविता का पाठ किया।

  • बीबीए प्रथम वर्ष से तनिषा पाटीदार ने शिक्षा के उद्देश्य और उसकी सामाजिक आवश्यकता पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति गंगराडे ने की। शैक्षणिक प्रमुख श्रीमती प्रीति उपाध्याय कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रही और उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक योगदान के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्राध्यापक रश्मि गौतम एवं सहायक प्राध्यापक उषा सरोज द्वारा किया गया कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।

अंत में डॉ. रूचि सिंह द्वारा सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।





🔍 Search Keywords:

National Education Day 2025, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, B.Ed Event News, Education Department Activities, Student Presentations, Dr Jyoti Gangrade, Priti Upadhyay Academic Head, College Cultural Events, Teaching Department News


🔖 Hashtags:

#NationalEducationDay #EducationForAll #UmiyaMahavidyalaya #StudentPresentations #BEDEducation #BBADepartment #LearningForLife #CollegeNews #WomenEmpowerment #KnowledgeIsPower


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top