NCC केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक अनुशासित पद्धति है। यह कैडेट्स में कर्तव्य, अनुशासन, नेतृत्व और देशसेवा की भावना विकसित करती है। आज की कैडेट्स कल की राष्ट्र-निर्माता हैं—और इस आयोजन में उनका आत्मविश्वास और समर्पण देखकर गर्व होता है।
उक्त विचार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा तीन दिवसीय NCC Day Celebration के समापन अवसर पर आयोजित अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य मेजर डॉ. अनामिका जैन ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम में 1 MP Girls BN NCC की कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश मिश्रा किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके, परंतु उनके प्रतिनिधि स्वरूप सूबेदार मेजर गोपाल राम शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि पहले हेडक्वार्टर NCC Day के आयोजन की रूपरेखा समस्त महाविद्यालयों को भेजता था। इस वर्ष श्री उमिया कन्या महाविद्यालय ने सभी कॉलेज के साथ मिलकर ऐसा अभूतपूर्व आयोजन किया, जो हमें गर्व का अनुभव कराता है। कैडेट्स की मेहनत, समर्पण और नेतृत्वक्षमता इस आयोजन में देखने को मिल रही है।
आज के इस समारोह में प्रथम दिन आयोजित अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं—ड्रिल, रोप स्किपिंग, टग ऑफ वॉर और पेपर रैपिंग—में विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय सचिव श्रीमती इंदिरा पाटीदार ने कैडेट्स को प्रेरणा स्वरूप सम्बोधन किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीमा शुक्ला ने आभार प्रकट किया।
🔍 Search Keywords:
NCC Day Celebration 2025, NCC Award Ceremony, Inter College NCC Events, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Holkar College NCC, NCC Competitions Indore, Girls NCC Unit, NCC Awards 2025, College NCC News
🔖 Hashtags:
#NCCDay #NCCCelebration #UmiyaMahavidyalaya #AwardCeremony #NCCGirls #NCCCadets #CollegeNews #InterCollegeCompetition #Leadership #Discipline


