अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आज; महाविद्यालय मे अवकाश के कारण 17 मई को होगा आयोजन

0

परिवार जीवन का सबसे बड़ा आधार होता है। परिवार में एक या दो व्यक्ति से नहीं बनता। हर व्यक्ति का अपना एक परिवार होता है; माता-पिता, पत्नी, पति, बच्चे, भाई, बहन, आदि... आदि... जीवन मे हर मुश्किल से लड़ने की ताकत देता है परिवार। परिवार केवल सगे रिश्तो का ही नहीं होता, जहां हम काम करते है, जिनके साथ रोज उठते-बैठते है, प्रतिदिन 6 से 8 घंटे व्यतीत करते है, वे भी परिवार का हिस्सा होते है। 

हर रिश्ते का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. हम चाहें अमीर हो या गरीब परिवार हम सभी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

ऐसे में जीवन में परिवार के महत्व को देखते हुए विश्व परिवार दिवस यानि इंटरनेशनल फैमिली डे (International Family Day) मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष 15 मई को यह दिवस मनाया जाता है। 

इंटरनेशनल फैमिली डे मनाने के पीछे का इतिहास (International Family Day: History)

साभार: abplive.com।  हर साल 15 मई को फैमली डे मनाया जाता है. पहली बार इस दिन को 1994 में मनाया गया लेकिन इसे मनाने की नींव 1989 में ही रख दी गई थी। 9 दिसंबर 1989 के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में परिवार के महत्व को समझाने के लिए इंटरनेशनल फैमली डे मनाने का प्रस्ताव दिया गया। यह प्रस्ताव पास हो गया। लेकिन, यूएन जनरल असेंबली से इंटरनेशनल फैमिली डे मनाने का प्रस्ताव 1993 में पास हुआ। ऐसे में 15 मई 1994 को इंटरनेशनल फैमिली डे मनाया गया। इसके बाद से हर साल यह दिन इंटरनेशनल फैमिली डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोगों को परिवार के महत्व और उनकी जरूरतों के बारे में समझाया जाता है।

इंटरनेशनल फैमिली डे का महत्व (International Family Day: Importance)

इस दिन को मनाने के पीछे यह विचार है कि अलग-अलग होते हुए भी परिवार में एकजुटता रहती है। परिवार में लोग एक दूसरे से गुस्सा हो जाने के बाद भी एकजुटता और प्रेम दिखाते हैं। परिवार के होते हुए हमें कभी अकेलापन महसूस नहीं होता है।

17 मई को आयोजित किया जाएगा सेमीनार

इस वर्ष विश्व परिवार दिवस 15 मई, रविवार को होने के कारण सेमिनार आयोजित नही किया जा सका। कल दिनांक 16 मई को भी बुद्ध पुर्णिमा के उपलक्ष्य मे अवकाश है। अतएव अगले कार्य दिवस अर्थात 17 मई को महाविद्यालय मे परिवार और शहरीकरण विषय पर सेमीनार आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top