जारी अधिसूचना के अनुसार चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएँ जून के दूसरे सप्ताह मे प्रस्तावित है।
आधिकारिक विस्तृत अधिसूचना https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/05-24-2022_0346pm38872.pdf पर देखी जा सकती है।
छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से NO DUES करवाकर फॉर्म अग्रेषित करवाना होगा तथा पूर्व सेमेस्टर की मार्कशीट (मूल अथवा इंटरनेट कॉपी) की फोटोकापी साथ मे लाना अनिवार्य है।