BBA/BCA चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर तथा PGDFDM द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म जारी, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 जून; परीक्षाएँ जून के दूसरे सप्ताह मे प्रस्तावित

0

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने BBA, BCA - IV और VI सेमेस्टर (चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर) तथा PGDFDM द्वितीय सेमेस्टर के नियमित/ATKT विद्यार्थियों हेतु परीक्षा फार्म जारी किए गए है, जिनको ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 2 जून 2022 विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई है। फॉर्म पूर्वानुसार एमपी ऑनलाइन के पोर्टल से ही भरे जाएंगे। 

जारी अधिसूचना के अनुसार चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएँ जून के दूसरे सप्ताह मे प्रस्तावित है। 

आधिकारिक विस्तृत अधिसूचना https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/05-24-2022_0346pm38872.pdf पर देखी जा सकती है। 

छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से NO DUES करवाकर फॉर्म अग्रेषित करवाना होगा तथा पूर्व सेमेस्टर की मार्कशीट (मूल अथवा इंटरनेट कॉपी) की फोटोकापी साथ मे लाना अनिवार्य है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top