देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा M.Sc. (Computer Science) IV Semester के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार विद्यार्थी 20 मई तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते है।
अधिसूचना की आधिकारिक लिंक: https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/05-04-2022_0328pm92289.pdf
छात्राओ को एमपी ऑनलाईन से प्राप्त होने वाली रसीद महाविद्यालय मे अंतिम तिथि दिनांक 20 मई के पूर्व जमा करना होगी।