देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा एम.ए. हिन्दी साहित्य द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम (Time Table) जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 21 जून से प्रारम्भ होगी, जो 29 जून 2022 तक चलेगी।
M.A. Second Semester का Time Table देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pass-list-html/06-03-2022_0535pm32469.pdf
वही चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 20 जून से प्रारम्भ होकर 20 जुलाई 2022 तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक रहेगा। दोनों ही सेमेस्टर की परीक्षाएँ नियमित तथा ATKT प्राप्त छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है।
M.A. Fourth Semester का Time Table देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।