तृतीय चरण मे उन विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना है, जिन्होने प्रथम एवं द्वितीय चरण मे स्वयं को पंजीकृत नहीं किया है। यदि तृतीय चरण मे भी कोई विद्यार्थी पंजीयन नहीं करवाता है तो उसे सत्र 2022-23 मे B.Ed. करने से वंचित होना पड़ेगा।
उक्त जानकारी को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी मार्गदर्शिका एवं समय सारणी मे देखा जा सकता है। समय सारणी देखने हेतु https://hed.mponline.gov.in/Quick%20Links/HED_DOC/NCTE_Time_Table.pdf पर क्लिक करें।
कौन ले सकता है B.Ed. में प्रवेश
ऐसे समस्त अभ्यर्थी, जिन्होने स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण कर लिया है, वे B.Ed. मे एडमिशन के लिए एलीजीबल है।
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में भी काउन्सलिन्ग के माध्यम से हो रहा है B.Ed. में प्रवेश
ऐसी समस्त छात्राएँ जो सत्र 2022-23 मे बी.एड. करना चाहती है, वे काउन्सलिन्ग मे रजिस्ट्रेशन के पश्चात चॉइस फिलिंग मे श्री उमिया कन्या महाविद्यालय को प्राथमिकता प्रदान कर सकती है।
महाविद्यालय का नाम निम्न जानकारी के साथ काउन्सलिन्ग पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है:
Institute Code: 2281
SHRI UMIYA KANYA MAHAVIDYALAYA RUN BY SHRI AMBIKA PATIDAR SAMAJ DHARMIK AND PARMARTHIK TRUST
प्रवेश विभाग से किया जा सकता है संपर्क
वैसे तो बी.एड. मे प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है तथा महाविद्यालय आवंटित होने पर ही महाविद्यालय से संपर्क किया जा सकता है। इसके बावजूद ऐसी कोई भी छात्रा जो बी.एड. मे प्रवेश लेने की इच्छुक है और ऑनलाइन प्रक्रिया मे कोई कठिनाई महसूस कर रही है, तो महाविद्यालय के प्रवेश विभाग से सीधे संपर्क कर सकती है। इस हेतु श्री सुनील कुमार गुप्ता, प्रवेश प्रभारी से मोबाइल नंबर +91 89822 20800 पर अथवा महाविद्यालय मे उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।