देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा एम.एस.सी. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है। जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ दिनांक 28 जून से प्रारम्भ होगी, जो 25 जुलाई तक चलेगी वही चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएँ दिनांक 27 जून से प्रारम्भ होकर 28 जुलाई तक चलेगी।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी उक्त टाइम टेबल के अनुसार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे अध्ययनरत M.Sc. Microbiology, M.Sc. Chemistry एवं M.Sc. Zoology द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं की परीक्षाएँ होंगी।
परीक्षा का अधिकृत एवम विस्तृत टाइम टेबल नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है।
Second Semester Time Table : https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pass-list-html/06-07-2022_0509pm50556.pdf
Fourth Semester Time Table: https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pass-list-html/06-07-2022_0511pm17447.pdf



 

 
 Posts
Posts
 
