देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुरूप ली जाने वाली स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 जून से प्रारम्भ होने जा रही है। परीक्षा मे सम्मिलित होने हेतु विद्यार्थी को एडमिट कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक
कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें।
- तत्पश्चात सेमेस्टर मे 1 YEAR विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद स्टेटस मे REGULAR विकल्प का चयन करें।
- और फिर GO बटन पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड ओपन होने पर PRINT बटन पर क्लिक कर प्रिंट करें।
डाउनलोड करने के बाद अच्छी तरह से चेक करें
- अपना नाम
- कॉलेज का नाम
- एक्जाम सेंटर (परीक्षा केंद्र) का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- पेपर डिटेल्स (अर्थात जिन विषयों की आप परीक्षा देने वाले है, उनके नाम)
किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर तुरंत महाविद्यालय मे संपर्क करें
उपरोक्त विवरण की जांच करने के पश्चात किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि अथवा संशय हो, तो तुरंत महाविद्यालय मे संपर्क कर समाधान प्राप्त करें ताकि आपके रिजल्ट पर इसका कोई इफेक्ट ना पड़ें।
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in