1 एमपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी इंदौर द्वारा चलाए जा रहे CATC कैंप मे श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट सोनिका जाट को पर्वतारोहण प्रशिक्षण (Basic Mountaineering Course) हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग से पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट सोनिका जाट का चयन पिछले दिनों हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग द्वारा संचालित बेसिक पर्वतारोहण प्रशिक्षण 2022-23 के लिए हुआ था जिसमे सोनिका ने दिनांक 14 मई से 10 जून तक दार्जिलिंग मे प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
उक्त प्रशिक्षण पूर्ण होने पर कैडेट सोनिका जाट को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट सेवा मेडल द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।