उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा सत्र 2022-23 मे प्रवेश हेतु जारी ऑनलाइन प्रवेश समय सारणी के अनुसार स्नातक हेतु दिनांक 3 जून से एवं स्नातकोत्तर हेतु 4 जून से प्रथम सीएलसी चरण प्रारम्भ हो गया है।
प्रदेश के समस्त महाविद्यालयो मे प्रवेश हेतु उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन काउन्सलिन्ग संचालित की जा रही है। काउन्सलिन्ग का प्रथम चरण 17 मई से शुरू होकर 30 मई को खत्म हो चुका है। इस चरण मे जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश हेतु आवेदन किया था, उनको दिनांक 6 जून को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।