महाविद्यालय मे सत्र 2022-23 मे अब तक प्रवेशित प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु महाविद्यालय की तीनों NSS इकाईयों हेतु चयन प्रक्रिया 25 जुलाई 2022 को सम्पन्न होगी। गौरतलब है कि महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की तीन इकाईयां पोषित इकाई-1, पोषित इकाई-2 एवं स्वपोषित इकाई संचालित की जाती है।
क्या है NSS?
राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme-NSS) राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसकी गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है।
NSS का व्यापक उद्देश्य क्या है ?
एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन...
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक के रूप में नामांकन करने के लिए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी से दिनांक 25 जुलाई 2022 को NSS कार्यालय मे दोपहर 12 से 1 बजे के बीच संपर्क करें। राष्ट्रीय सेवा योजना में रजिस्ट्रेशन फ्री है इसमें स्वयंसेवक को दो साल की अवधि में कुल 240 घंटे की सामाजिक सेवा समर्पित करना आवश्यक है। इच्छुक छात्राएँ रजिस्ट्रेशन हेतु पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी अपने साथ लाएँ।