शासन के आदेशानुसार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे सत्र 2022-23 औपचारिक रूप से प्रारम्भ हो गया है। इसी कड़ी मे नवप्रवेशित छात्राओं हेतु महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। महाविद्यालय की NCC ऑफिसर लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत एवं सीनियर कैडेट्स प्रतिदिन इच्छुक छात्राओं को NCC के बारे मे समझा रहे है तथा जॉइन करने हेतु प्रेरित कर रहे है।
ज्ञात हो कि दिनांक 25 जुलाई को महाविद्यालय मे नवीन प्रवेशित छात्राओं हेतु NCC विभाग द्वारा कुछ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टेस्ट आयोजित किये जाएंगे, जो छात्राएँ उक्त टेस्ट को क्लियर करेंगी, वे NCC हेतु पात्र होंगी।
नई शिक्षा नीति मे जोड़े गए कोर्स के अलावा है महाविद्यालय की यह एनसीसी यूनिट
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की जिस NCC यूनिट के लिए 25 जुलाई को चयन/प्रवेश प्रक्रिया होना है, उक्त यूनिट महाविद्यालय मे फर्स्ट एमपी गर्ल्स बटालियन इंदौर के नेतृत्व मे संचालित की जा रही है। महाविद्यालय मे उक्त यूनिट वर्ष 2012 से संचालित है।
वर्ष 2021 से उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है, जिसमे योजना अनुसार छात्राएँ OPEN ELECTIVE SUBJECT के रूप मे NCC विषय का चयन कर सकती है। पिछले वर्ष तो महाविद्यालय की एक भी छात्रा ने उक्त विषय का चयन नहीं किया था, परंतु इस वर्ष छात्राओं ने OPEN ELECTIVE विषय के रूप मे NCC को पढ़ने की इच्छा जताई है।
यहाँ यह जान लेना ज्यादा आवश्यक है कि दोनों योजनाएँ अलग-अलग है। नई शिक्षा नीति के अनुरूप पढ़ाया जाने वाला एनसीसी विषय एवं फर्स्ट एमपी गर्ल्स बटालियन के नेतृत्व मे संचालित एनसीसी यूनिट के उद्देश्य समान है, परंतु सिलेबस व मार्किंग स्कीम अलग-अलग है।
बटालियन के नेतृत्व मे संचालित NCC यूनिट की प्रवेश प्रक्रिया 25 को; जाने क्या है क्राइटेरिया
- छात्रा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं मजबूत हो;
- छात्रा के मन-मस्तिष्क मे देशभक्ति का जज्बा हो;
- छात्रा का कद लगभग 4'7" हो;
- छात्रा Written Test, Physical Test व Interview को क्लियर करती हो।
अब महाविद्यालय की NCC कैडेट्स हर क्षेत्र मे दे रही है सेवाएँ
अब तक महाविद्यालय की कई NCC कैडेट्स दिल्ली मे होने वाली गणतन्त्र दिवस परेड शिविर का हिस्सा रह चुकी है। वर्तमान मे कैडेट पल्लवी मंडलोई भारतीय वायु सेना की बेंगलोर इकाई मे ट्रेनिंग ले रही है। वही कई कैडेट्स मध्यप्रदेश पुलिस विभाग, शासकीय कार्यालय, बैंक, चिकित्सा संस्थान एवं निजी कंपनियों मे अपनी सेवाएँ दे रही है।