कक्षा अनुरूप अवकाश तिथियाँ अलग-अलग
यह पहली बार हो रहा है कि महाविद्यालय को राखी का अवकाश की तिथियाँ अलग-अलग निर्धारित करना पड़ी है।
- सत्र 2022-23 मे प्रवेशित प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु दिनांक 8 से 12 अगस्त तक अवकाश
- सत्र 2022-23 मे अध्ययनरत तृतीय वर्ष की छात्राओं हेतु दिनांक 8 से 12 अगस्त तक अवकाश
- सत्र 2021-22 मे B.A., B.Com., B.Sc. प्रथम वर्ष मे अध्ययनरत (परीक्षा दे रही छात्राओं हेतु) दिनांक 9 से 12 अगस्त तक अवकाश
- सत्र 2021-22 मे B.B.A. व B.C.A. चतुर्थ सेमेस्टर मे अध्ययनरत (परीक्षा दे रही छात्राओं हेतु) दिनांक 8 से 11 अगस्त तक अवकाश
8 अगस्त को प्रथम वर्ष की समस्त छात्राओं की परीक्षा
विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली B.A., B.Com., B.Sc., BBA, BCA प्रथम वर्ष (सत्र 2021-22) की फाउंडेशन विषय की मुख्य परीक्षा दिनांक 8 अगस्त को होना प्रस्तावित है। अतः उक्त कक्षाओं की छात्राओं को दिनांक 9 अगस्त से अवकाश प्रदान किया जा रहा है।
12 अगस्त को PG DFDM द्वितीय सेमेस्टर एवं BCA चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा
वहीं विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली PGDFM Second Semester एवं BCA Fourth Semester (सत्र 2021-22) की मुख्य परीक्षा दिनांक 12 अगस्त को भी होना प्रस्तावित है। अतः उक्त कक्षाओं की छात्राओं को दिनांक 11 अगस्त तक के लिए अवकाश प्रदान किया जा रहा है।
13 अगस्त को B.Sc. प्रथम वर्ष की परीक्षा
वहीं विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली B.Sc. प्रथम वर्ष (सत्र 2021-22) के एक विषय की मुख्य परीक्षा दिनांक 13 अगस्त को भी होना प्रस्तावित है। अतः उक्त कक्षा की छात्राओं को दिनांक 12 अगस्त तक के लिए अवकाश प्रदान किया जा रहा है।
छात्राओं को भी रखना होगा ध्यान
जिन छात्राओं की मुख्य परीक्षाएँ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित है, उन छात्राओं को तिथियों का विशेष ध्यान रखना होगा। छात्राएँ निर्धारित तिथि पर पुनः महाविद्यालय आ जावे।