आप नियमित कॉलेज आएंगे तभी तो अच्छा शिक्षक बन पाएंगे - श्री पाटीदार; बी.एड. की प्रथम बेच का इंडक्शन प्रोग्राम सम्पन्न

0


आज आपको कॉलेज का जो स्वरूप दिख रहा है, इसके पीछे उमियाधाम परिवार के कई सदस्यों की सेवा तथा समर्पण निहित है। वर्ष 2008 मे मात्र 93 छात्राओं एवं 2-3 कोर्स के साथ प्रारम्भ हुए इस महाविद्यालय ने आज एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आप सब इसी सत्र से प्रारम्भ हुए बी.एड. पाठ्यक्रम का हिस्सा है, यह गौरव की बात है।


उक्त विचार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सेठ ने बी.एड. कोर्स मे सत्र 2022-23 मे प्रवेशित छात्राओं के स्वागत हेतु आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम मे व्यक्त किए। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा महाविद्यालय को सत्र 2022-23 मे 100 सीटों के लिए अनुमति प्रदान की गई है तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित काउन्सलिंग के माध्यम से छात्राओं ने महाविद्यालय का चयन किया है। 

महाविद्यालय के बी.एड. विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सेठ, सचिव डॉ. रामकृष्ण पाटीदार, सदस्य श्री युवराज पाटीदार, प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़, उप-प्राचार्या श्रीमती सरिता शर्मा, बी.एड. विभाग प्रमुख डॉ. सुनील पाटीदार एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव डॉ. रामकृष्ण पाटीदार ने कहा कि महाविद्यालय मे अब तक संचालित समस्त कोर्सेस का शत-प्रतिशत परिणाम हमें व हमारी टीम को प्रोत्साहित करता है। आपने हाल ही मे एम.एससी. की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप भी इसी तरह मेरिट लिस्ट  मे अपना नाम दर्ज करवाएँगे एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। 


संचालन समिति सदस्य श्री युवराज पाटीदार ने अपने सम्बोधन मे कहा कि, बी.एड. तो सभी करना चाहते है, पर आदर्श शिक्षक बनने हेतु छात्राओं को नियमित महाविद्यालय मे आना जरूरी है। महाविद्यालय हर प्रकार की सुविधा देने हेतु तत्पर है। 

महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने बी.एड. कोर्स मे प्रवेशित छात्राओं के साथ ही बी.एड. हेतु नियुक्त नवीन स्टाफ सदस्यों का भी स्वागत किया एवं स्टाफ सदस्यों की योग्यता से छात्राओं को अवगत कराया। वही उप-प्राचार्या श्रीमती सरिता शर्मा ने समय का महत्व, नियमितता और कौशल विकास के बारे मे छात्राओं से चर्चा की।

 बी.एड. विभाग प्रमुख डॉ. सुनील पाटीदार ने छात्राओं को सचेत करते हुए कहा कि नियमित उपस्थित ना होने के कारण कई महाविद्यालयों का परीक्षा परिणाम पिछले सत्र मे 20% ही रहा है। अतः नियमित रहना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही छात्राओं को सिलेबस इत्यादि शैक्षणिक जानकारी प्रदान की। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. निशा पवार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अंत मे आभार सहायक प्राध्यापक सुनीता गीते ने माना। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top