श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्राओं को प्राचीन भारत से अवगत कराने, भारतीय परम्परा, संस्कृति, कला, साहित्य से अभिभूत कराने के उद्देश्य से Indian Knowledge System Cell का गठन किया गया। प्रांरभिक दौर मे उक्त सेल के माध्यम से छात्राओं को सेमिनार, वर्कशॉप, ऑनलाइन सेशन्स इत्यादि के माध्यम से भारतीयता से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को मूर्त रूप दे दिया गया है और मध्य प्रदेश भारत का पहला राज्य है जहां वर्ष 2021 मे नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया गया। वर्तमान मे महाविद्यालय की छात्राएँ नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप ही प्रथम वर्ष की परीक्षाएँ दे रही है।
Indian Knowledge System (IKS) Cell के गठन का औपचारिक आदेश महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है।
गठित नवीन सेल की पहली कार्यकारिणी मनोनीत
13 अगस्त को जारी आदेश अनुसार उक्त सेल की संयोजक के रूप मे डॉ. अस्मिता जैन को मनोनीत किया गया है तो वही सदस्य के रूप मे डॉ. विभा सोनी, सहायक प्राध्यापक दर्शा शर्मा, स्वाति साहू, डॉ. निशा पवार, डॉ. रश्मि गौतम एवं डॉ. अनीता पाटीदार को मनोनीत किया गया है।
भारतीय ज्ञान परंपरा का प्रचार-प्रसार अतिमहत्वपूर्ण - प्राचार्या
मनोनीत कार्यकारिणी को बधाई देते हुए प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने कहा कि नई शिक्षा नीति के कारण ही Multidisciplinary Education संभव हो पा रही है। छात्राओं को भारतीय पुरातन एवं 'अपने भारत - प्राचीन भारत' से जोड़ने हेतु यह सेल सदैव प्रयास करेगा।
इस सेल के प्रत्येक सदस्य पर यूं तो अपने विषय के अध्यापन की ज़िम्मेदारी तो है ही परंतु छात्राओं को अपने भारत से परिचित करवाने की ज़िम्मेदारी उससे भी बड़ी है और मुझे आशा है कि सेल की पहली कार्यकारिणी इस पुनीत कार्य मे सफल होगी।
प्रारम्भ मे सेल के माध्यम से विविध विषय विशेषज्ञो के माध्यम से गतिविधियां संचालित की जाएगी। योजना है कि भविष्य मे महाविद्यालय का यह सेल विभिन्न पहलुओं को ध्यान मे रखकर सर्टिफिकेट कोर्स लॉंच करें, जिससे छात्राओं को अधिक लाभ मिल सकें।