श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) स्वयंसेवको द्वारा गोदग्राम "सिंदौड़ा" के शासकीय विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने हेतु पहल की गई। स्वयंसेवको द्वारा विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को आज़ादी के महत्व को बताते हुए आज़ादी के लिए अपने प्राणों को आहूत करने वाले क्रांतिकारियो के जीवन, उनके विचार एवं सिद्धांतों के बूते प्राप्त आज़ादी से रूबरू कराया।
तत्पश्चात समस्त विद्यार्थियों को ससम्मान तिरंगा वितरित किया गया।
Tags: National Service Scheme, Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya, Umiya Girls College, Rau, Indore, Education in Indore, UG Course in Indore, Har Ghar Tiranga Abhiyan, Azadi ka Amrit Mahotsav