क्या आप अभी कॉलेज बस से ही कॉलेज आते है या अब कॉलेज बस से कॉलेज आना चाहते है? यदि उक्त दोनों मे से किसी भी प्रश्न का उत्तर हाँ है तो दिनांक 7 अगस्त के पूर्व बस पास बनवाना अनिवार्य है।
सत्र 2022-23 मे श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे नवप्रवेशित प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु आज उक्त सूचना जारी की गई। जो भी नवीन छात्राएँ महाविद्यालयीन बस से कॉलेज आ रही है या आना चाहती है, तो उन्हे 7 अगस्त के पूर्व बस का एप्लिकेशन फॉर्म भरकर पहली किश्त के साथ जमा करना होगा। महविद्यालय द्वारा छात्राओं को बस पास दिये जाएंगे।
श्री उमिया कन्या विद्यालय/महाविद्यालय यातायात समिति द्वारा समस्त बस स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 8 अगस्त से किसी भी छात्रा को बस पास के बिना बस मे नहीं बैठने दिया जाये।
महाविद्यालय ने सूचना जारी कर कहा है कि यदि उक्त कारण से किसी छात्रा को बस मे नहीं बैठने दिया जाता है या बैठने से रोका जाता है तो इस हेतु छात्रा स्वयं उत्तरदायी होगी।