रासेयो व्यक्तित्व विकास का सबसे बेहतर जरिया - सहा.प्रा. सोनिका मौर्य; महाविद्यालय में मनाया गया रासेयो स्थापना दिवस

0


राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) व्यक्तित्व विकास का सबसे बेहतर जरिया है । इससे विद्यार्थियों को जुड़कर समाजसेवा के लिए प्रेरित होना चाहिए । यह हमें सामाजिक जीवन और इसमें आने वाली बाधाओं से जूझना सीखाता है ।

उक्त विचार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक सोनिका मौर्य ने व्यक्त किये । 

महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारीद्वय सहायक प्राध्यापक सुनीता पांचाल एवं रुख्मणि सल्लाम द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्र एवं समाज में निःस्वार्थ भाव से सेवा हेतु प्रेरित किया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। उपस्थित अन्य प्राध्यापकगण द्वारा भी सेवा योजना के आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के कुछ प्रसंग सुनाकर प्रेरणा दी। 


कार्यक्रम के पश्चात्‌ महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 


साथ ही ऊर्जा सरंक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन रासेयो स्वयंसेवक कु. अंजलि जावरिया ने किया।

कार्यक्रम की झलकियाँ






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top