छात्राओं में तात्कालिक विषय पर अपनी क्षेत्रीय भाषा मे बोलने की कला विकसित करने तथा स्वयं के द्वारा लिखी गई कविताओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में आज तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में 4 छात्राओं ने भाग लिया। वही तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में कुल 10 छात्राओं ने भाग लिया। स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा पायल नितिन घोलप ने प्रथम, बीएड प्रथम वर्ष की दिव्या राजेंद्र पाटीदार ने द्वितीय तथा एमएससी जूलॉजी प्रथम वर्ष की अदिति शैलेंद्र राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में एमएससी जूलॉजी प्रथम वर्ष की अदिति शैलेंद्र राजपूत ने प्रथम, बी.एड. प्रथम वर्ष की अर्पिता जय राम चौहान ने द्वितीय तथा बीबीए तृतीय वर्ष की चंद्रिका राजेश पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व महाविद्यालय की लाइब्रेरियन श्रीमती नीतू शर्मा एवं सहायक श्रीमती नीलिमा बर्वे ने संभाला। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक दर्शा शर्मा ने किया। आभार वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. अस्मिता जैन ने माना।