24 से 30 सितंबर 2022 तक Art of Writing Research Paper – Methods and Solution विषय पर महाविद्यालय की मेजबानी में ऑनलाइन फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

0

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय, इंदौर सहित देशभर के 14 महाविद्यालयों के सहयोग से रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, इंदौर तथा सेज यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से Art of Writing Research Paper – Methods & Solution विषय पर सात दिवसीय फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। 

दिनांक 24 से प्रारंभ होने वाला यह कार्यक्रम 30 सितंबर 2022 तक प्रतिदिन सायं 5 बजे से 7 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअली ही चलेगा, जिसमे प्रतिदिन तीन वक्ता फेकल्टीज़ को बेहतर रिसर्च वर्क के लिए ट्रेंड करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन हेतु एक विशेष अतिथि, एक विषय विशेषज्ञ तथा एक होस्ट ऑफ थे डे ~ इस प्रकार तीन वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। 

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की फेकल्टीज़ हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 250 रुपये निर्धारित है। अन्य महाविद्यालय के फेकल्टी सदस्यों हेतु यह शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। इच्छुक फेकल्टी मेम्बर www.researchfoundationofindia.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 



Keywords:

FDP, Research, Training Program, SUKM

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top