राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि जहां साफ-सफाई होती हैं वहीं पर ईश्वर का वास होता है। उन्होंने अपने जीवन में स्वच्छता को एक अहम हिस्सा माना और लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी। वे चाहते थे कि भारत का हर एक नागरिक एकसाथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे।
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा 'एकजुटता के साथ स्वच्छता' का सन्देश देते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों द्वारा उमियाधाम परिसर की सफाई के साथ ही आगंतुकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।