श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे अध्ययनरत तथा 18 वर्ष पूर्ण की चुकी छात्राओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हे Voter ID या मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस हेतु महाविद्यालय में दिनांक 17 अक्टूबर तक प्रतिदिन BLO स्वयं महाविद्यालय परिसर मे उपस्थित रहेंगे तथा छात्राओं के परिचय पत्र बनाने संबंधी समस्त कार्यवाहियाँ पूर्ण करेंगे, भले ही छात्रा प्रदेश अथवा देश के किसी भी कोने की मूल निवासी हो।
इस हेतु छात्रा को अपना आधार कार्ड की कॉपी, अपने पिता/माता/अभिभावक के मतदाता परिचय पत्र का नंबर, जन्म तिथि के प्रमाण हेतु कक्षा 10वीं की अंकसूची की फोटोकापी तथा एक फोटो साथ लाना होगा। BLO द्वारा ऑनलाइन मोबाईल एप्प के माध्यम से छात्रा का डाटा ऑनलाइन पंजीबद्ध किया जाएगा ताकि परिचय पत्र मे त्रुटि की कोई संभावना ना हो।
18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी कोई भी छात्रा मतदाता परिचय पत्र बनवाने से ना छूटे, इस हेतु शासन स्तर पर अनुकरणीय पहल की जा रही है। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण भी अपनी कक्षाओं मे छात्राओं को परिचय पत्र बनवाने हेतु प्रेरित कर रहे है। साथ ही महाविद्यालय को जिन छात्राओं के परिचय पत्र पूर्व मे बन चुके है, उनकी सूची भी भेजना आवश्यक है।
17 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे तक प्रक्रिया की जा सकेगी
जिन छात्राओं के वोटर आईडी नहीं बने है, वे 17 अक्टूबर के पूर्व महाविद्यालय मे उक्त दस्तावेज साथ लाकर दोपहर 1 बजे के पूर्व परिचय पत्र बनवाने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। इस हेतु छात्रा को किसी भी शासकीय कार्यालय मे जाने की आवश्यकता नहीं होगी।