विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रतिवर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश शासन भोपाल के आदेशानुसार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय भी छात्राओं को नैतिक शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रतिवर्ष अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करता है।
इस वर्ष यह परीक्षा 5 नवंबर को ली जाना निर्धारित है। मात्र 50 रुपये परीक्षा शुल्क के साथ किसी भी कक्षा में अध्ययनरत छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकती है। परीक्षा में बहु-विकल्प आधारित प्रश्न पूछे जाते है।
इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय में विभाग प्रमुख डॉ. अनीता पाटीदार से संपर्क कर अपने नाम प्रविष्ट करवा सकती है।