'शिक्षण में पाठों के विमर्श का महत्व' विषय पर बी.एड. विभाग द्वारा दिनांक 29 नवंबर 2022 को सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद डॉ. संदीप सोनी छात्राओं से चर्चा करेंगे।
सेमीनार 29 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के सेमीनार हाल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बी.एड. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राएं सम्मिलित हो सकती है।
---
Shri Umiya Kanya Mahavidyalaya
Rangwasa (Rau), INDORE (M.P.)
www.sukmrangwasarau.org | www.sukm.in