आपको आपकी स्क्रीन पर जो वेबसाइट दिखती है, वो मॉल अथवा शोरूम की तरह सुसज्जित, व्यवस्थित एवं यूजर के मस्तिष्क में अमिट छाप छोड़ने वाली होती है। किसी भी वेबसाईट को बनाते समय कंटेन्ट की प्लेसिंग, फ़ॉन्ट्स, फोटोग्राफ, फॉन्ट कलर, साइज़, आदि का महत्वपूर्ण रोल होता है। आज हम सोशल मीडिया साइट्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स या अन्य इन्फोग्राफिक वेबसाइट्स की बात करें तो एक वेबसाईट के बेक-एंड पर अनेकों डिपार्टमेंट्स अपना-अपना कार्य करते है। तब कही जाकर हमारी सर्च चुटकियों में सही रिजल्ट तक पहुँच पाती है।
उक्त विचार अमेजन इंडिया के इंदौर डिवीजन के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर श्री आदित्य उपाध्याय ने श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस डिपार्ट्मन्ट द्वारा 'सोशल मीडिया और वुमन' विषय पर आयोजित सेमीनार में वक्ता के रूप में व्यक्त किए।
श्री उपाध्याय ने छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग की आवश्यकता तथा उनका यूजर के दिमाग पर पड़ने वाले प्रभाव से परिचित करवाया। आपने कहा कि किसी भी कंपनी में आईटी डिपार्टमेंट जितना महत्वपूर्ण है, उतने ही महत्वपूर्ण दूसरे डिपार्टमेंट्स भी होते है। आपने आईटी फील्ड में छात्राओं के करियर की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
अतिथि स्वागत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने किया।