Dilute.. Evaporate.. Boil तथा Filter के मूलमंत्र का पालन कर आगे बढ़े - डॉ. गर्ग

0

 जीवन में अवसरों (Opportunities) की कमी नहीं है। हमारी सोच और नजरिए को बदलने की आवश्यकता है। जीवन में आगे बढ़ना है तो Dilute, Evaporate, Boil और Filter के मूलमंत्र को आत्मसात करना पड़ेगा। 

उक्त विचार शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस. एल. गर्ग ने श्री उमिया कन्या महाविद्यालय द्वारा 'Career Opportunities in Chemistry' विषय पर आयोजित सेमीनार में व्यक्त किए। 

छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. गर्ग ने कहा कि Dilute your Sorrow, Evaporate your Worries, Boil your Ego and Filter you Mistakes। जिसने अपने शरीर पर, मानसिक चिंताओं पर, स्वयं के अभिमान पर और गलतियों पर काबू पा लिया, उसको अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। 

छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपको कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर अपनी योग्यता को निखारना होगा। आपने छात्राओं के मन-मस्तिष्क में उठ रहे प्रश्नों के जवाब भी दिए।  

सेमीनार में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़, विभाग प्रमुख डॉ. साक्षी यादव, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. नेहा सेंगर, सहा. प्रा. लविना उमाले, सहा. प्रा. सोनाली शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

दीप प्रज्ज्वलन के साथ सेमीनार की शुरुआत की गई। अतिथि स्वागत महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने किया। सेमीनार का संचालन सहायक प्राध्यापक लविना उमाले ने किया। अतिथि परिचय डॉ. अर्चना शर्मा ने दिया। आभार सहायक प्राध्यापक सोनाली शर्मा ने माना। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top