दिनांक 29 तथा 30 नवंबर 2022 को महाविद्यालय में कंप्युटर साइंस डिपार्टमेंट तथा BCA डिपार्टमेंट द्वारा एडवांस नेटवर्किंग विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप जेटकिंग इन्फोट्रेन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
वर्कशॉप में छात्राओं को नेटवर्किंग के महत्व तथा नेटवर्किंग कैसे की जाती है, के बारे में बताया गया। वर्कशॉप में जेटकिंग के सीनियर एक्सीक्यूटिव अमित पंडित तथा रवींद्र राठौर ने छात्राओं को प्रेक्टिकली नेटवर्किंग करने के साथ-साथ नेटवर्किंग से होने वाले फायदे भी बताए।
वर्कशॉप के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। दो दिवसीय वर्कशॉप के दौरान विभाग के सहायक प्राध्यापक सीमा शुक्ला, सोनिका मौर्य, संगीता शर्मा, सुलोचना पाटीदार, आदि उपस्थित थे। संचालन सहायक प्राध्यापक पूजा गहलोत ने किया।
उक्त जानकारी विभाग के सहा.प्रा. सीमा शुक्ला एवं सहा.प्रा. सोनिका मौर्य ने प्रदान की।
कार्यशाला के अन्य जियो-टैग्ड फोटोग्राफ़्स