देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा एम.एससी. कंप्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाइम-टेबल के अनुसार परीक्षा दिनांक 21 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होकर 2 जनवरी 2023 चलेगी। उक्त परीक्षा में M.Sc. CS III Sem. की नियमित / प्राइवेट / भूतपूर्व / ATKT प्राप्त छात्राएं भाग ले सकती है।
विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र संबंधी अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिसके अनुसार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे अध्ययनरत M.Sc. Computer Science III Sem. की छात्राओं का परीक्षा केंद्र शासकीय निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय, इंदौर को बनाया गया है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाईम-टेबल
https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pass-list-html/11-24-2022_1116am71506.pdf
विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा केंद्र संबंधी अधिसूचना
https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/exam_notices/12-02-2022_0256pm28576.pdf