छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में 17 जनवरी से स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं की अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा होगी। महाविद्यालय द्वारा परीक्षा की समय सरिणी जारी की गई है।
छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसलिए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की एक दिन में दो विषयों की परीक्षा तथा तृतीय वर्ष की एक दिन में तीन विषयों की परीक्षा ली जा रही है ताकि छात्राओं को मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों से परिचित करवाया जा सकें।
हालांकि इस तरह की परीक्षा छात्राओं को मुख्य परीक्षा के दौरान प्रदान किए जाने वाले आंतरिक मूल्यांकन का आधार होती है। अतएव छात्राओं को इस परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।