NIRF रैंकिंग के लिए महाविद्यालय ने दर्ज की जानकारी; शैक्षिक गुणवत्ता के साथ अन्‍य सभी पैरामीटर पर होगा आँकलन

0

 नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (NIRF) देश की सभी टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग देने का काम करता है। इसमें देशभर की यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ अन्‍य सभी पैरामीटर को मापा जाता है। इसके आधार पर यह रैंकिंग तय की जाती है। शिक्षा मंत्रालय ने साल 2015 में इस रैंकिग की शुरुआत की थी।

श्री उमिया कन्या महाविद्यालय के IQAC सेल द्वारा महाविद्यालय की गुणवत्ता को बनाए रखने के उद्देश्य से केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 में हिस्सा लिया है। इसमें महाविद्यालय को टीचिंग एंड लर्निंग, पर्सेप्शन, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, आउटरीच एंड इंक्लुसीवीटी, ग्रेजुएशन आउटकम पैरामीटर के आधार पर आँका जाएगा। 

कन्या शिक्षा को समर्पित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय का उद्देश्य छात्राओं को आदर्शों एवं मूल्यों सहित, बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इस हेतु महाविद्यालय द्वारा नित नए प्रयोग भी किए जाते है। विगत दिनों महाविद्यालय में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी इसका ज्वलंत उदाहरण है। 

महाविद्यालय द्वारा NIRF रैंकिंग मे प्रस्तुत किया गया डाटा 

Overall 


College 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top