श्री उमिया कन्या महाविद्यालय से तृतीय वर्ष (अंतिम वर्ष) की पढ़ाई कर रही छात्राओं को द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा औपचारिक विदाई देने हेतु Farewell Party का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 27 फरवरी 2023 को Farewell Party हेतु छात्राओं को अनुमति प्राप्त हुई है।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जूनीयर्स अपने सिनीयर्स को यथावत कार्यक्रम के माध्यम से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदा करेंगे।
जूनीयर्स ने अपने सिनीयर्स को पार्टी में किया आमंत्रित
द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्राओं ने अपनी सिनीयर्स को आमंत्रित करने हेतु ग्रीटिंग कार्ड बनाया है। समस्त छात्राओं तक आमंत्रण पहुँच सके, इस हेतु छात्राओं ने आमंत्रण पत्र का वीडियो भी तैयार किया है।