BBA सेमेस्टर पद्धति में पूरक प्राप्त विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय देगा अंतिम विशेष अवसर

0

विगत सात वर्षों में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से BBA करने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्हे प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम अथवा षष्ठम मे से किसी भी सेमेस्टर में ATKT है, तो विश्वविद्यालय द्वारा उन्हे अपना कोर्स पूर्ण करने का अंतिम विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। 

विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित की जाने वाली है क्योंकि नवीन शिक्षा पद्धति लागू होने के बाद BBA की परीक्षाएं सेमेस्टर की बजाय वार्षिक पद्धति से आयोजित की जा रही है। 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किसी भी सेमेस्टर में ATKT प्राप्त विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑफलाइन परीक्षा आवेदन पत्र समयसीमा में अपने महाविद्यालय में प्रस्तुत करना होगा। वैसे अभी परीक्षा आवेदन तथा परीक्षा की तिथियों की घोषणा की जाना शेष है। 

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अधिसूचना देखने हेतु क्लिक करें: https://www.dauniv.ac.in/public/adminassets/pdf/02-17-2023_0511pm75828.pdf


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top