विज्ञान दिवस: छात्राओं ने देखें और समझे कैट वैज्ञानिकों के चमत्कार

0

 विज्ञान दिवस के अवसर पर राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र इंदौर द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को तकनीक तथा केंद्र में विकसित प्रौद्योगिकियों से परिचित करवाने के उद्देश्य से विजिट का आयोजन रखा गया, जिसमें श्री उमिया कन्या महाविद्यालय की 25 छात्राओं ने भाग लिया। 

भ्रमण के दौरान छात्राओं ने लेसर, एसीलेटर, क्रायोजेनिक, सुपर कंडक्टिविटी, मैग्निट, अग्निशमन, जैसी केंद्र पर विकसित तकनीकों का ज्ञान अर्जित किया। इस दौरान केंद्र के वैज्ञानिको ने भी छात्राओं से चर्चा की। 

चूंकि यह विजिट विज्ञान तथा केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों से परिचित करवाने हेतु आयोजित की गई थी, अतएव महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की छात्राओं को ही इसमें सम्मिलित किया गया। भ्रमण के दौरान डॉ. अर्चना शर्मा एवं डॉ. नेहा सेंगर छात्राओं के साथ रहें। कैट से समन्वय डॉ. अर्चना शर्मा द्वारा किया गया। 

Tags: RR CAT, National Science Day, Visit 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top