NCC इकाई में प्रवेश हेतु 1 अगस्त को चयन परीक्षा; सत्र 2023-24 में नवप्रवेशित प्रथम वर्ष की छात्राएं ही ले सकती है भाग

0

अकादमिक कैलेंडर अनुसार श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मे सत्र 2023-24 औपचारिक रूप से प्रारम्भ हो गया है। महाविद्यालय की एनसीसी इकाई मे प्रवेश हेतु इकाई द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2023 को चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 

चयन परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जावेंगे। 1 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होने वाली चयन परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन - पेन/पेपर (लिखित) आधारित होगा। 

महाविद्यालय की NCC ऑफिसर लेफ्टिनेंट नम्रता सावंत एवं सीनियर कैडेट्स प्रतिदिन इच्छुक छात्राओं को NCC के बारे मे समझा रहे है तथा जॉइन करने हेतु प्रेरित कर रहे है। 

बटालियन के नेतृत्व मे संचालित NCC यूनिट की प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त को; जाने क्या है क्राइटेरिया

  • छात्रा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं मजबूत हो;
  • छात्रा के मन-मस्तिष्क मे देशभक्ति का जज्बा हो;
  • छात्रा का कद लगभग 4'7" हो;
  • छात्रा Written Test, Physical Test व Interview को क्लियर करती हो।

अब महाविद्यालय की NCC कैडेट्स हर क्षेत्र मे दे रही है सेवाएँ; शासकीय नौकरियों मे NCC कैडेट्स को मिलता है लाभ 

अब तक महाविद्यालय की कई NCC कैडेट्स दिल्ली मे होने वाली गणतन्त्र दिवस परेड शिविर का हिस्सा रह चुकी है। महाविद्यालय की NCC कैडेट पल्लवी मंडलोई भारतीय वायु सेना की बेंगलोर इकाई मे ट्रेनिंग ले रही है। वही कई कैडेट्स मध्यप्रदेश पुलिस विभाग, शासकीय कार्यालय, बैंक, चिकित्सा संस्थान एवं निजी कंपनियों मे अपनी सेवाएँ दे रही है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top