कारगिल विजय दिवस के अवसर पर श्री अंबिका पाटीदार समाज धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प (NCC) इकाईयों द्वारा संयुक्त रूप से शहीदों की याद में महाविद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाए गए।
प्राचार्या डॉ. अनुपमा छाजेड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जुलाई1999 को कश्मीर के कारगिल में भारत ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी और तब से प्रत्येक वर्ष भारत में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान विद्यार्थियों को सैन्य शक्तियों से परिचित करवाने तथा देश सेवा हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से देशभक्ति फिल्म 'शेरशाह' का चित्रण भी किया गया।